नवराज न्यूज
विकासनगर। न्यू लुक्स मॉडल मेकर इंवेंट मैनेजमेंट एमी एकेडमी ने शनिवार को सुपर मॉडल इंडिया 2018 ऑडिशन का आयोजन किया , जिसमें मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरे। शहर के अलावा डाकपत्थर, कालसी सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे करीब 36 युवक युवतियों ने ऑडिशन में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
युवाओं ने रैंप पर प्रतिभा दिखाने के साथ जजों के पूछे सवालों के जवाब भी दिए।शनिवार सुबह नगर क्षेत्र में आयोजित मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2018 ऑडिशन का शुभारम्भ डॉयरेक्टर अंकुर वर्मा और अनुपमा वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में भविष्य निर्माण की बात पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, बातचीत, कम्युनिकेशन स्किल आदि को परखा, और समस्त प्रतिभागियों को एक निश्चित टॉस्क भी दिया। जिनमें युवक और युवतियों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। रैंप और वॉक करते युवक युवतियों ने मौजूद दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। डॉयेरक्टर अंकुर वर्मा ने बताया सुपर मॉडल 2018 के लिए पूरे देशभर में ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन में चयनित युवाओं को 28 अक्तूबर को देहरादून में होने वाले ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, फाइनल ऑडिशन में विजेता प्रतिभागियों को न्यू लुक्स की ओर से एक वीडिया एलबम में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।
सुपर मॉडल 2018 के ऑडिशन में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे
शुभारम्भ डॉयरेक्टर अंकुर वर्मा और अनुपमा वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया