हिमाचल ब्यूरो मदन मेहरा की परवाणू से विशेष रिपोर्ट
परवाणू । वार्ड के लोगों को अपने परिवार की तरह साथ लेकर चलने वाली एंव नगर परिषद में वार्ड नम्बर 9 से लगातार दो बार जीत का परचम लहराकर विरोधियों की बोलती बंद करने वाली उम्मीदवार निशा शर्मा अब तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी हैं। निशा शर्मा का कहना है कि यह चुनाव उनका नहीं बल्कि वार्ड की जनता का चुनाव है और जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर इस चुनाव को लड रही है,जिसके कारण विरोधियों को ठंड के मौसम में भी पसीने आने लग गए हैं।
वहीं विवेक अग्रवाल,मनोज शर्मा,रिषी मनकोटिया,बीना,रीना,अनुपम,कमल शर्मा,अजय शर्मा,तरूण शर्मा,मधू नंदा,विजय अग्रवाल तथा विकास सहित उनके अन्य समर्थकों का कहना है कि पूरे वार्ड में बच्चें,बुजुर्ग और जवान हर वर्ग के लोग निशा शर्मा को अपना समर्थन दे रहे हैँ और तीसरी बार प्रार्षद्व बनाकर एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षियों के पास कोई मुददा ही नहीं है। क्योंकि निशा शर्मा ने दो बार प्रार्षद् रहते हुए वार्ड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है और जो कुछ कार्य शेष रह गए हैँ उन्हें भी निशा शर्मा ही पूरा करवा सकती हैँ। यही वजय है कि वार्ड के लोगों ने निशा शर्मा को तीसरी बार प्रार्षद् बनाने का मन बना लिया है।