मदन मेहरा
परवाणू , ग्राम पंचायत टकसाल में प्रधान उपप्रधान एवं वार्ड सदस्यों की चुनाव पंचायत घर में संपन्न हुए ग्राम पंचायत टकसाल में 13 वार्ड में चुनाव ए आर ओ भूपेंद्र कुमार ने चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों हो मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों की गिनती कर उनको विजय घोषित किया ग्राम पंचायत टकसाल में वार्ड नंबर 4,5,6,8. निर्विरोध चुने गए इसके इलावा 9 वार्डों में चुनाव हो गए ,
वार्ड नंबर 1 से मनमोहन वार्ड नंबर 2 से यशपाल पाली वार्ड नंबर 3 से शकीला वार्ड नंबर 7 से विक्रम वार्ड नंबर 9 से नवीन वार्ड नंबर 10 में हसीना वार्ड नंबर 11 से परमजीत वार्ड नंबर 12 से निशा वार्ड नंबर 13 से सागर उपप्रधान के लिए नीरज शर्मा और प्रधान के लिए संतोष विजय रही
ग्राम पंचायत टकसाल में उपप्रधान के लिए नीरज शर्मा और प्रधान के लिए संतोष विजय रही
टकसाल में प्रधान उपप्रधान एवं वार्ड सदस्यों की चुनाव पंचायत घर में संपन्न