हिमाचल ब्यूरो मदन मेहरा की परवाणू से विशेष रिपोर्ट
परवाणू। परवाणू नगर परिषद्व के चुनाव में वार्ड नम्बर आठ से कुर्सी चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतरी मोनिषा शर्मा को मिल रहे भारी जनसमर्थन के कारण उनकी वार्ड में हवा बनने लगी है और यही हवा उनकी जीत की राह को भी आसान करेगी। युवा,प्रगतिशील ,कर्मठ,विकासशील,मृदुभाषी स्वतंत्र उम्मीदवार मोनिषा शर्मा का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद वह वार्ड के विकास के साथ साथ वार्ड की समस्याओं का हल करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोडेंगी। उन्होंने कहा कि प्रार्षद बनकर वह अपने वार्ड के लोगों की सेवा करना चाहती है और लोग उन्हें सेवा का एक मौका जरूर देंगे।
उधर मोनिषा शर्मा के जन संपर्क अभियान के दौरान प्रचार में लगे हरजिन्द्र मेहरा,राजेश भारद्ववाज,तनुज बहल,मेघा बहल,डिंपल,राजेन्द्र ,उषा मेहरा,आशीष,विपन राणा,पुप्ष बहल तथा सुमित्रा शर्मा सहित अन्य समर्थकों का दावा है कि मोनिषा शर्मा वार्ड में रिकार्ड तोड वोटों से जीत प्राप्त करके वार्ड में विकास कार्यो की झडी लगाएंगी। उन्होंने कहा कि मोनिषा शर्मा को जीताने का मन तो लोग पहले ही बना चुके हैं अब तो लोग केवल चुनाव का इंतजार कर रहे हैँ। उन्होंने कहा कि उन्हें वार्ड के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वार्ड के लोग अपने घरों से निकल कर प्रचार कर रहे हैँ।