मुंबई/नई दिल्ली , 31 अगस्त। डॉलर के मुकाबले में रूपया लगातार डूबता जा रहा है। रुपये में लगातार जारी गिरावट अब चिंता का विषय भी बन सकती है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि बाद में कुछ सुधार हुआ और कल के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट के साथ यह 70.91 प्रति डॉलर हो गया।
महीने के अंत में बढ़ी डॉलर की मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर रुपये पर पड़ रहा है। गुरुवार को रुपया 15 पैसे गिरकर 70.74 पर बंद हुआ था। 9.90 फीसदी की गिरावट के साथ रुपया एशिया में सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली करंसी बन गई है।
शेयर बाजार में तेजी, 140 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 11725 पर
उधर शुक्रवार को सेंसेक्स ने 14.74 अंक की मजबूती से 38704.84 जबकि निफ्टी में 0.95 अंक टूटकर 11675.85 पर कारोबार की शुरुआत हुई। 9:31 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स पर 24 शेयरों के भाव गिर गए थे जबकि 7 शेयरों के दाम में उछाल देखी गई। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी पर 36 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 14 शेयर टूट गए थे।
इस दौरान सेंसेक्स पर चढऩेवाले शेयरों में जय कॉर्प लि. 6.88 प्रतिशत, पीरामल एंटरप्राइजेज 5.53 प्रतिशत, रिलायंस नेवल 4.96 प्रतिशत, क्रॉम्पटन 3.63 प्रतिशत और फाइजर 3.34 प्रतिशत जबकि निफ्टी पर इन्फ्राटेल 2.83 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.99 प्रतिशत, डॉ. रेड्डी 1.85 प्रतिशत, सन फार्मा 1.84 प्रतिशत और सिप्ला 1.62 प्रतिशत तक मजबूत हो गए। वहीं, सेंसेक्स पर चलिटी के शेयर 4.95 प्रतिशत, यस बैंक के 3.47 प्रतिशत, एचसीसी के 3.17 प्रतिशत, वकरांगी के 2.37 प्रतिशत और ऑरियंट सीमेंट के शेयर 1.96 प्रतिशत टूट गए जबकि निफ्टी पर यस बैंक 3.94 प्रतिशत, रिलायंस 1.13 प्रतिशत, वेदांता 0.83 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.81 प्रतिशत और यूपीएल 0.75 प्रतिशत तक कमजोर हो गए।