नवराज न्यूज़
पिंजोर |आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस कालका और पिंजौर में कई जगहों पर मनाया गया | इस अवसर पर सूरजपुर में भाजपा नेत्री अनीता ठाकुर के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |
इस मौके पर अनीता ठाकुर ने कहा कि भाजपा का आज फाउंडेशन दिवस है| उन्होंने कहा कि दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी और चार दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं है | उन्होंने कहा कि पहले अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी ने 90 के दशक के आखिर में सरकार बनाई. अब पिछले 6 सालों से नरेंद्र मोदी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री हैं|
उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है, जिसके पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है. पार्टी की स्थापना को अब तक पूरे 41 साल हो चुके हैं |