नन्द सिंगला
कुरुक्षेत्र,समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मोहन नगर में 251वां श्री श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजक अजमेर सैनी परिवार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने श्याम पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमीयों ने पंक्तिबद्ध होकर दरबार में शीश नवाया। आमंत्रित गायक हर्ष गोयल ने श्याम जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जिनमें काली कमली वाला मेरा यार है….., हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते,जिंदगी यूं ही चलती रहे, खुशी मिले या गम, बैठें हैं श्याम संग….., जिस-जिस को सेठ बनाया वो क्या रिश्तेदार हैं…….ओ खाटू के राजा…,18 डिब्बे लग गए खाटू वाली रेल में…और झुक गई बड़ी-बड़ी सरकार तेरी मोरझड़ी के आगे…. इत्यादि काफी सराहे गए। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि ये हारे के सहारे हैं,दिनोंदिन श्याम प्रेमीयों की संख्या बढ़ती जा रही है। संकीर्तन के पश्चात श्याम जी की भव्य आरती की गई। श्याम आरती में दिनेश गोयल, अरुण गोयल, गौरव गुप्ता, संजय चौधरी, सुरेंद्र काठपाल, अमित गर्ग, अजय गुप्ता और वीरेंद्र सिंगला सहित महिलाएं शामिल रहीं।