मुंबई। बाहुबली फ़ेम अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी जल्द सगाई करने की तैयारी में है। इन दिनों मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो प्रभास और अनुष्का इसी साल दिसंबर में सगाई कर सकते हैं। इन दोनों में से किसी ने भी अब तक सगाई की खबर की पुष्टी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स इस बात की ओर इशारा करती हैं कि दिसंबर में दोनों सगाई कर लेंगे।प्रभास और अनुष्का की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। दोनों की पहली फिल्म बिल्ला थी। इसके बाद दोनों स्टार्स की जोड़ी एक साथ फिल्म ‘मिर्ची’, ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में नजर आ चुकी है। प्रभास और अनुष्का इस समय तेलुगु सिनेमा में सबसे बड़ा नाम हैं और बाहुबली के बाद देश दुनिया में दोनों पहचाने जाने लगे हैं। हालांकि प्रभास अपने निजी जीवन को बिल्कुल भी पब्लिक नहीं करना चाहते हैं। प्रभास का कहना है कि -“मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करना चाहता, कई लोग मुझसे मेरे अफेयर और शादी के बारे में पूंछते हैं, लेकिन उन्हे समझना चाहिए। मेरी शादी के बारे में बात ना करें, मैं चाहता हूं कि मेरा जीवन निजी होना चाहिए, लेकिन मैं जब भी शादी करूंगा आप सबको बता दूंगा। ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के बाद प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ के प्रोडक्शन में बिजी हैं जिसकी फिलहाल हैदराबाद में शूटिंग चल रही है। दूसरी तरफ अनुष्का शेट्टी भी अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं। दोनों की सगाई वाली खबर में कितनी सच्चाई है दो महीनों में साफ हो जाएगा।