जगदलपुर, 02 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुल जिले के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बीती रात मुखबिरी का आरोप लगाते हुये एक ग्रामीण की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आमाबेड़ा थाना के तहत ग्राम मदपोट निवासी तुलसी सोरी के घर कल रात शस्त्र नक्सली पहुंचे और कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से ग्रामीण युवक की हत्या कर दी। आज सुबह घटना स्थल के लिए आमाबेड़ा पुलिस रवाना हो गयी।
इधर अंतागढ़ थाने के पास ग्राम चर्रेमर्रे जल प्रपात के करीब नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो किलो का बारूदी सुरंग केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया।
००